Jaunpur News: जौनपुर में देर रात बाइक सवार बदमाशों ने सिपाही के घर की फायरिंग, छोड़ा धमकी भरा पत्र

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र स्थित रैदासपुर गांव में रविवार रात बाइक सवार दो बदमाशों ने एक सिपाही के घर पर हमला करते हुए फायरिंग की और धमकी भरा पत्र छोड़कर मौके से फरार हो गए। इस वारदात से परिजनों में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब बारह बजे अमरबहादुर यादव के घर जब सभी लोग सो रहे थे, तभी दो बदमाश बाइक पर सवार होकर उनके घर पहुंचे। बदमाशों ने घर के दरवाजे पर खड़ी क्रेटा कार और थार जीप पर फायरिंग की। फायरिंग के निशान दोनों वाहनों पर मिले हैं। इसके साथ ही बदमाशों ने एक कागज पर धमकी भरा पत्र भी छोड़ा, जिसमें देवरिया कोतवाली में तैनात सिपाही आनंद यादव उर्फ नंदू को धमकाया गया था। पत्र में लिखा था कि यदि अब परेशान किया तो किसी को भी गोली मार देंगे।
बताया जा रहा है कि सिपाही आनंद यादव, अमरबहादुर यादव के छोटे पुत्र हैं, जबकि उनके बड़े पुत्र अमित यादव गिट्टी बालू का कारोबार करते हैं और ठेकेदारी भी करते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, बदमाशों ने कुल छह से सात राउंड फायरिंग की थी और मौके से छह खोखे बरामद हुए हैं। इस मामले में अमित यादव की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
परिजनों ने पुलिस से कहा कि उन्हें किसी से कोई रंजिश नहीं है और यह घटना किसी के द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से की गई हो सकती है। पुलिस अब मामले की गहरी जांच कर रही है और बदमाशों की पहचान के लिए सुराग जुटाने में जुटी हुई है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन