Haryana Politics: चंद्रमोहन ने पूर्व CM पर साधा निशाना, कहा- भजनलाल पर की गई टिप्पणी पर मनोहर लाल को आनी चाहिए शर्म

नरेन्द्र सहारण, फतेहाबाद। Haryana Politics: लोकसभा चुनावों के बीच नेताओं में आरोप- प्रत्यारोप जारी है। इस बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि मनोहर लाल को चौधरी भजनलाल पर की गई टिप्पणी पर शर्म आनी चाहिए। वह जिम्मेदार पद पर रहे हैं, ऐसी बातें उन्हें शोभा नहीं देती है। उन्होंने कहा कि कहने को तो मैं भी बहुत कुछ बोल सकता हूं, उनके बारे में। मगर, मैं अध्यात्म से जुड़ा हुआ व्यक्ति हूं। मैं ऐसी अभद्र बातें बोलकर अपना मुंह और जनता के कान खराब नहीं करना चाहता।

कुमारी सैलजा के समर्थन में प्रचार किया

चंद्रमोहन ने शुक्रवार को भी फतेहाबाद हलके के गांवों में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुमारी सैलजा के समर्थन में प्रचार किया। इस दौरान वह गांव खजूरी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने फिर से दोहराया कि मेरे पिता चौधरी भजनलाल ने 14 साल सीएम रहकर पूरे इलाके की सेवा की। मैं भी 35 साल से राजनीति कर रहा हूं और पहली बार वोट मांग रहा हूं। पूरा विश्वास है कि यहां के मतदाता मुझे निराश नहीं करेंगे।

मैं तो कई साल से कह रहा हूं सैलजा सीएम बनेंगी

कुमारी सैलजा को विधानसभा चुनाव से पहले ही सीएम घोषित करने के सवाल पर चंद्रमोहन ने कहा कि मैं तो कई साल से कह रहा हूं कि कुमारी सैलजा सीएम बनेंगी। यह अपनी तरफ से नहीं, बल्कि जनता की आवाज सुनकर कह रहा हूं। बाकी फैसला तो हाईकमान और विधायक दल को करना है।

भाजपा को तो जनता घसीट कर उतारेगी

चंद्रमोहन ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक हालातों में नैतिकता के आधार पर भाजपा सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। मगर, भाजपा में नैतिकता नाम की चीज नहीं है। मुझे नहीं लगता कि ये इस्तीफा देंगे। इनको तो हरियाणा की जनता घसीट कर ही कुर्सी से उतारेगी। उनके और कुलदीप बिश्नोई दोनों के ही राजनीति में फिलहाल संघर्ष करने के संबंध में पूछे गए सवाल पर चंद्रमोहन ने कहा कि जीवन का नाम ही संघर्ष है। हर कोई संघर्ष करता है, बहुत जल्द अच्छा होगा। इस मौके पर पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, कुलबीर बैनीवाल, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विनीत पूनिया सहित कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Tag- Haryana Politics, Chandramohan, Manohar Lal, Bhajan Lal, Kumari Sailja

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed