Haryana Politics: दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप वाल्मीकि की छह घंटे में ही भाजपा से छुट्टी, जानें क्यों की गई कार्रवाई
नरेन्द्र सहारण, पंचकूला : Haryana Politics: आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में मंत्री रहे संदीप वाल्मीकि के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के छह घंटे बाद ही उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। आरोप है कि संदीप कुमार वाल्मीकि ने खुद पर लगे गंभीर आरोपों से संबंधित तथ्य छुपाए और पार्टी को गुमराह किया। उन्हें शनिवार शाम ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पार्टी में शामिल कराया। इससे पूर्व जब उनके खिलाफ एक आपत्तिजनक सीडी सामने आई थी तो आम आदमी पार्टी से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। उन्हें मंत्री पद से भी हटा दिया गया था। वह दिल्ली में सुल्तानपुरी से विधायक थे और दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री भी बने थे।
निष्कासन का निर्णय
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के सामने जब यह बात आई तो उन्होंने संदीप वाल्मीकि के पार्टी से निष्कासन का निर्णय लेते हुए तत्काल इससे संबंधित पत्र जारी कर दिया। संदीप वाल्मिकी मूल रूप से सरग्थल सोनीपत के रहने वाले हैं। बता दें कि भाजपा के हरियाणा स्थित रोहतक प्रदेश कार्यालय के प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया ने बताया कि संदीप कुमार वाल्मीकि ने इससे पूर्व अपनी पृष्ठभूमि के तथ्य छुपाए। लेकिन जैसे ही सारा मामला संज्ञान में आया भारतीय जनता पार्टी ने संदीप कुमार को अपनी प्राथमिक सदस्यता से अलग कर दिया। पार्टी भविष्य में किसी रूप में संबद्ध नहीं होगी। यह बात तुरंत प्रभाव से लागू की जाती है।
ये हुए भाजपा में शामिल
इस कार्रवाई से छह घंटे पहले पंचकूला स्थित पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी से ही डा. बुध प्रताप तपोभूमि महाबोधि पीठ रोहतक और रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (अठावले) के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट रवि सोनू कुंडली ने भी भाजपा का दामन थामा। मुख्यमंत्री सैनी ने सभी नए साथियों का पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा में स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया महामंत्री वरिंद्र राणा हरीश सैनी, प्रदेश मीडिया सह प्रमुख नवीन गर्ग भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः बैंकिंग कानूनों में होगा बड़ा बदलाव, वित्त मंत्री ला रहीं ये नियम, मिलेगी खास सुविधा
यह भी पढ़ेंः मां-बाप के सामने मांग में भरा सिंदूर, शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन