Haryana Politics: नारनौल में सुनीता केजरीवाल ने की पांच गारंटियों की घोषणा, अरविंद केजरीवाल को लेकर न्यायालय की भूमिका पर उठाए सवाल
नरेन्द्र सहारण, नारनौल: Haryana Politics: शनिवार को नारनौल में आम आदमी पार्टी की ओर से रैली आयोजित की गई। इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने न्यायपालिका की निष्पक्षता पर सवाल उठाए। उन्होंने बांग्लादेश में हुए ताजा घटनाक्रम में वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना को तानाशाही बताते हुए विपक्ष को जेल में भेजने की तुलना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कर डाली। उन्होंने कहा कि एक दिन देश से तानाशाही जरूर खत्म होगी। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को न्यायालय से जमानत मिल गई थी, लेकिन प्रधानमंत्री के इशारे पर ईडी उच्च न्यायालय में चली गई और ईडी के वकील का भाई जज होने की वजह से जमानत पर रोक लगा दी गई। सुनीता केजरीवाल ने रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल की ओर से हरियाणा की जनता के लिए पांच गारंटियों की घोषणा की।
पहलवान विनेश फौगाट को लेकर लगाए आरोप
इस दौरान सुनीता की पांच गारंटी सुनने से पहले ही रैली में आए लोग खाने पर टूट पड़े। उन्होंने हरियाणा में दिल्ली की तर्ज पर लोगों को बिजली, पानी और चिकित्सा मुफ्त देने की गारंटी दी। इसके साथ ही हरियाणा में भी सरकारी स्कूलों को दिल्ली की तर्ज पर बेहतर किया जाएगा। उन्होंने खिलाड़ियों को लेकर भी गारंटी दी कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हरियाणा के खिलाड़ियों को न केवल सम्मान दिया जाएगा, बल्कि उन्हें सुविधाएं भी दी जाएंगी। यह भी आरोप लगाए कि कुश्ती पहलवान विनेश फौगाट को षड्यंत्र के तहत हराया गया है।
📍 नारनौल, हरियाणा
हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में लोगों के हित में ढेर सारे काम किए हैं👇
👉सरकारी स्कूल अच्छे कर दिये
👉मोहल्ला क्लिनिक बना दिये
👉मुफ़्त बिजली कर दी
👉महिलाओं का बस सफ़र मुफ़्त कर दिया
👉बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा मुफ़्त कर दी… pic.twitter.com/5i7cehOKsW— AAP (@AamAadmiParty) August 10, 2024
हरियाणा के लोगों से अरविंद केजरीवाल का समर्थन मांगा
सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा का बेटा और खुद को हरियाणा की बहू बताते हुए कहा कि हरियाणा के छोटे से गांव से निकलकर दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने वाले अरविंद अपने कार्यों की वजह से पूरे विश्व में जाने जाते हैं। उनके कार्यों से खुश होकर अमेरिका की संस्थाएं दिल्ली के स्कूलों को देखने आती हैं। अरविंद केजरीवाल के कार्यों को रोकने के लिए बगैर सबूत के उन्हें जेल भेजा गया है। उनकी पार्टी के नेताओं को भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसा जा रहा है। लेकिन अरविंद केजरीवाल शेर हैं और वह रूकने वाले नहीं हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को न्याय दे दिया है। अब अरविंद केजरीवाल को भी न्याय मिलेगा और वह बाहर आएंगे। उन्होंने हरियाणा के लोगों से अरविंद केजरीवाल का समर्थन मांगा।
हरियाणा के शेर केजरीवाल बाहर आएंगे
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को भाजपा ने झूठे आरोपों में फंसाया था। सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से यह साबित हो गया है। अरविंद केजरीवाल भी भाजपा और प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के षड्यंत्र की वजह से जेल में गए हुए हैं। लेकिन ईडी के पास उनके विरुद्ध कोई सबूत नहीं है। जल्द ही हरियाणा के शेर केजरीवाल बाहर आएंगे। इस दौरान स्थानीय नेताओं ने भी भाजपा पर व्यंग्य कसे और दावा किया कि आम आदमी पार्टी की हरियाणा में सरकार बनेगी। कार्यक्रम के दौरान सरोज जांगड़ा, रविंद्र मटरू, डा. मनीष यादव, नरेन्द्र यादव, गिरीश खेड़ा व अन्य आप नेता मौजूद थे।
यह भी पढ़ेंः बैंकिंग कानूनों में होगा बड़ा बदलाव, वित्त मंत्री ला रहीं ये नियम, मिलेगी खास सुविधा
यह भी पढ़ेंः मां-बाप के सामने मांग में भरा सिंदूर, शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन