Jaunpur News: जौनपुर में फायरिंग के बाद शराब की दुकान पर हमला, छावनी बन गया गांव; जानें पूरा मामला

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जाैनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र के बशीरपुर गांव में प्रधानमंत्री आवास के लिए सर्वे और सूची को लेकर रविवार की शाम उपजा विवाद अभी थमा नहीं था कि सोमवार को बीडीसी सदस्य पक्ष ने शराब ठेके को लेकर बवाल काटा और आरोपी पक्ष का मड़हा फूंक दिया। स्थिति नियंत्रित करने के पुलिस ने गांव को छावनी में तबदील कर दिया है।
गोलीबारी में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, एक धारदार हथियार से घायल हुआ। सोमवार को बीडीसी सदस्य पक्ष के लोगों ने शराब ठेके को खुलने को लेकर बवाल काटा और आरोपी पक्ष का मड़हा फूंक दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है।
बीडीसी और उनके चचेरे भाई पर फायरिंग
रविवार की शाम बशीरपुर गांव में आवास के सर्वे को लेकर हुई गोलीबारी में बीडीसी सदस्य और उनके चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं पड़ोसी पर धारदार हथियार से हमला हुआ है। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा करते हुए तीन को गिरफ्तार कर लिया है।
अर्धनिर्मित दुकान में तोड़फोड़
सोमवार को सुबह मामला फिर बिगड़ गया। आरोपी रामहित के भाई रामजस के मकान में देसी शराब की दुकान खोलने पहुंचे गद्दीदार को देख बस्ती के लोग भड़क गए। ठेके के पास पहुंची भीड़ ने दुकान के पीछे बने अर्धनिर्मित ढांचे में तोड़फोड़ की और मड़हे को आग के हवाले कर दिया।
आगजनी की सूचना पर सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव और प्रभारी निरीक्षक जफराबाद जय प्रकाश यादव मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक भीड़ वहां से जा चुकी थी। सोमवार को पूरे दिन बशीरपुर गांव की दोनों बस्तियों में पुलिस और अधिकारियों का गश्त जारी रहा। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
लाइसेंसी रिवाल्वर और भारी मात्रा में खोखा बरामद
प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि सोमवार को जांच के दौरान लाइसेंसी रिवाल्वर और भारी मात्रा में खोखा बरामद किया गया। गोलीकांड के पांच आरोपियों में से तीन आरोपी रामहित निषाद व उनके पुत्र अविनाश निषाद तथा भतीजे पंकज उर्फ रिंकू निषाद को जफराबाद रेलवे क्राॅसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। शेष दो आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। रविवार को घटना के बाद पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
गोलीकांड को लेकर तरह-तरह की चर्चा
सिरकोनी के बसीरपुर गांव में हुए गोलीकांड को लेकर जहां पीड़ित पक्ष आरोप लगा रहा कि घटना में प्रधान पक्ष के मनबढ़ लोगों ने आवास सर्वे से नाराज होकर मनीष के साथ गाली गलौज तथा मारपीट की थी। विरोध करने पर प्रधान के परिवार ने बीडीसी सदस्य मनीष तथा सूरज को गोली मारी थी।
राजन को धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया था। वहीं, कुछ लोगों ने बताया कि जब गांव में मनीष तथा प्रधान के परिवार के रामहित से कहासुनी होने लगी तब किसी ने पुलिस को सूचना दे दी थी। पुलिस के दो सिपाही रामहित के मकान के पास पहुंच गए थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद गोलियां भी चलाई गईं। हालांकि, पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई।
बीडीसी सदस्य पर हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार
गोलीबारी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार की शाम वसीरपुर गांव में बीडीसी सदस्य मनीष कुमार और प्रधान प्रतिनिधि रामहित निषाद के बीच आवास सर्वे को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान रामहित निषाद पक्ष से चली गोलियों में मनीष कुमार और सूरज कुमार घायल हो गए थे। एक अन्य युवक राजन को चाकू लग गया था।
थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव के अनुसार, जफराबाद रेलवे क्रॉसिंग के पास से मुख्य आरोपी रामहित निषाद, उनके पुत्र अविनाश निषाद और भतीजे पंकज उर्फ रिंकू निषाद को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित की शिकायत पर रामहित निषाद सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अभी फरार दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन