Weather Update: यूपी के इन जिलों में आज बारिश की चेतावनी, पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा पूरे प्रदेश का मौसम

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः प्रदेश में चल रही पुरवाई और तीखी धूप से फरवरी में ही अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है। धूप इतनी तल्ख हो रही है कि दिन में पंखे की जरूरत महसूस होने लगी है।

मौसम में आए बदला से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से पश्चिमी यूपी में मंगलवार व बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इस दौरान पूर्वी और मध्य यूपी में बादली रहेगी। इससे दिन-रात के पारे में हल्की गिरावट का अनुमान है।

प्रदेश में सोमवार को 8.5 डिग्री सेल्सियस के साथ नजीबाबाद सबसे ठंडा और 29.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ वाराणसी सबसे गर्म रहा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ से पुरवाई अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर पश्चिम में बारिश कराएगी।

मौसम विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल व आसपास के इलाकों में गरज चमक संग बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।

 मौसम में करवट की आहट

मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार से नए सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वा हवाएं अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर पश्चिमी यूपी में बारिश कराएंगी। इसके असर से राजधानी में मंगलवार को बादलों की आवाजाही देखने को मिल सकती है।

आज से एक और विक्षोभ होगा सक्रिय

मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने बताया- 4 फरवरी यानी आज एक नया विक्षोभ आ रहा है, लेकिन विक्षोभ काफी हल्के हैं। इस विक्षोभ से कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो सकती है। अब गर्मी लगातार बढ़ेगी। बसंत की शुरुआत से ही तापमान बढ़ने लगा है। यूपी के कुछ क्षेत्रों में हल्का कोहरा रह सकता है।

यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे लाया यह सुपरएप, यात्रियों को एक ही जगह मिलेंगी कई सुविधाएं

यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: इस दिन किसानों के खाते में आएगी 19वीं किस्त, किसे मिलेगा लाभ और किसे नहीं? जानें यहां

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed