Kaithal News: तीन दिन में गेहूं किसानों को भुगतान का दावा, एक सप्ताह बाद भी इंतजार

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: कैथल जिले में गेहूं का सीजन लगभग समाप्त होने को है, लेकिन अब तक कई किसानों के खातों में भुगतान की राशि नहीं पहुंच पाई है। इस कारण किसानों में काफी रोष है, जबकि सरकारी नियमों के तहत अनाज मंडियों में किसानों की फसल का 72 घंटे में भुगतान करने का नियम है। वहीं इस बार एक सप्ताह से अधिक समय बीत रहा है, परंतु किसानों की ओर से बेची गई फसलों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। किसानों का कहना है कि संबंधित विभाग भुगतान मामले में उनकी अनदेखी कर रहा है।

केवल 15 से 20 प्रतिशत गेहूं का उठान बाकी

 

वहीं, अनाज मंडियों में लगभग सीजन समाप्त हो चुका है और अब केवल 15 से 20 प्रतिशत गेहूं का उठान ही बाकी है। मामले में अधिकारियों का कहना है कि किसानों के खातों की जांच करवाकर भुगतान की राशि भिजवाई जा रही है। अभी तक जिले में विभिन्न एजेंसियों की ओर से कुल छह लाख 67 हजार 912 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। हैफेड की ओर से तीन लाख दो हजार 475 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई, जिसकी 688 करोड़ 13 लाख रुपये की राशि बनती है। इसमें से करीब 500 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया है। इसी प्रकार से डीएफएससी की ओर से करीब 18 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद की, जिसकी 409 करोड़ 22 लाख 25 हजार रुपये की राशि बनती है। इसमें से 294 करोड़ 26 लाख 11 हजार 45 रुपये का भुगतान किया जा चुका है। इसमें से करीब 250 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान होना बाकी है।

 

Tag- Haryana News, Kaithal News, wheat farmers, wheat Purchage

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed