Kaithal News: जाट हाई स्कूल सोसाइटी के कालेजियम चुनावी शेड्यूल जारी, दो फरवरी को होगा मतदान

नरेन्‍द्र सहारण, कैथल : Kaithal News:  जिले के बड़े शिक्षण संस्थान जाट हाई स्कूल सोसाइटी के 75 कालेजियम के चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शेड्यूल एडीसी कम सोसाइटी के चुनाव अधिकारी दीपक बाबू लाल करवा की तरफ से जारी हुआ है। दस जनवरी से चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और दो फरवरी को मतदान होना है। जल्द ही सोसाइटी को करीब तीन साल बाद नया प्रधान मिल जाएगा। इस समय एडीसी को संस्था का प्रशासक नियुक्त किया हुआ है। कुछ दिन पहले ही 3324 लोगों के वोट काटे गए थे। इनको लेकर लोगों से आपत्तियां ली जा रही थी। वोट कटने की सूचना मिलने के बाद लोग संस्था के कार्यालय में पहुंच गए थे और हंगामा भी किया था।

साल 2021 में जब नए वोट बने थे तो उन्होंने चेक और डिमांड ड्राफ्ट की सहायता से पैसे जमा करवाए थे। अब कहा जा रहा है कि चेक या डीडी से पैसे जमा नहीं हुए हैं और इस कारण वोट काटे गए हैं। करीब तीन सालों से सोसायटी के चुनाव नहीं हुए हैं। कभी एडहाक कमेटी तो प्रशासनिक अधिकारी को जिम्मेदारी दी जा रही है। ऐसे में संस्था को भी नुकसान हो रहा है।

अगर नियमित प्रधान होगा तो बड़े कार्यक्रम भी करवाए जा सकते थे, जिससे संस्था को फायदा होता। सोसायटी में करीब 18 हजार 199 वोट बने हुए हैं। इनमें से दस हजार वोट साल 2021 में नए बनाए गए थे। जो वोट नए बनाए गए थे उनको लेकर ही विवाद हो रहा है। बता दें कि जाट हाई स्कूल सोसायटी का वर्ष 2022 की जनवरी में चुनाव कार्यक्रम तय हुआ था।

पहले 75 कालेजियम का होगा गठन, फिर चुना जाएगा प्रधान

जाट हाई स्कूल सोसायटी के कालेजियम का चुनाव दो फ़रवरी को होगा। पिछली शासकीय निकाय द्वारा नए वोट बनाए गए थे, उससे संबंधित दावे और आपत्तियां दाखिल करने का समय समाप्त हो गया है। इस दौरान कुल 866 आपत्तियां प्राप्त हुई थी। सभी आपत्तियों की जांच की जा चुकी है और इनमें से 186 आपत्तियां सही पाई गई हैं। अब कुल 16027 सदस्यों के वोट हैं, जो चुनाव में भाग लेंगे। दीपक बाबूलाल करवा, अतिरिक्त उपायुक्त

इस प्रकार से रहेगा चुनाव को लेकर शेड्यूल

 

–  मतदाता सूची को लेकर आपत्ति दस जनवरी से 12 जनवरी तक

– आपत्तियों की जांच एवं निर्णय 13 से 15 जनवरी

संशोधित मतदाता सूची को बोर्ड पर लगाना 16 जनवरी

नामांकन पत्रों को भरकर प्रस्तुति करना 17 और 18 जनवरी

नामांकन पत्रों की जांच 21 जनवरी

नामांकन वापस लेना 22 जनवरी

चुनाव चिह्न दिए जाएंगे 23 जनवरी

मतदान की तिथि- दो फरवरी सुबह आठ से चार बजे तक

मतदान को लेकर इनका रखें ध्यान

 

– चुनाव अधिकारी का निर्णय अंतिम होगा

– मतदान के समय सोसाइटी की तरफ से जारी पहचान पत्र और सरकारी प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर कार्ड

– सभी कालेजियम की मतदाता सूची लेने के लिए 5100 रुपये और एक कालेजियम की सूची 500 रुपये में मिलेगी

– मतदाता सूची जाट हाई स्कूल सोसाइटी की साइट से भी डाउनलोड हो सकती है
-नामांकन फीस 11 हजार रुपये रहेगी

 

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed