Mahakumbh 2025: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी संगम में लगाई पुण्य की डुबकी

महाकुंभनगर, बीएनएम न्यूजः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने स्नान किया। साथ में मंत्री नंदी भी रहे। उनके पहुंचने से पहले आर्मी ने पूरे किला घाट को अपने कब्जे में ले लिया था। स्निफर डॉग्स और बम स्क्वायड जांच की।

दोपहर 12 बजे प्रयागराज पहुंचे रक्षामंत्री रात्रि प्रवास सर्किट हाउस में करेंगे। दो दिनों के दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री का प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर स्वागत किया। इसके साथ ही वे संगम स्नान करेंगे। साथ ही अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वती कूप दर्शन के बाद हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।

राजनाथ साधु-संतों से मुलाकात और सेना के अफसरों के साथ मीटिंग भी करेंगे। देर रात शहर और महाकुंभ क्षेत्र में आर्मी और पुलिस के जवानों ने चेकिंग की। 18 संदिग्ध लोगों को पकड़ा। इनमें से कुछ के पास आधार कार्ड नहीं थे। कई को चोरी के शक में पकड़ा।

इसके बाद एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अंदावा जाएंगे। रक्षा मंत्री रात में प्रयागराज में ठहरेंगे। वे अफसरों के साथ मीटिंग कर सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी स्नान की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन करेंगे। रक्षा मंत्री प्रयागराज शहर और महाकुंभ में कई घंटे बिताएंगे।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ में माला बेचने वाली महिला इंटरनेट पर बनी सनसनी, जानिए क्यों हो रही मोनालिसा से तुलना

यह भी पढ़ेंः Priya Saroj: प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की सगाई की फोटो वायरल, जानें- सांसद के भाई का दावा

यह भी पढ़ेंः रिंकू सिंह ने की समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से सगाई? जानें- क्या है सच

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed