Mobile Alert: देश भर में मोबाइल यूजर्स को परीक्षण के लिए भेजा गया इमरजेंसी मैसेज

नई दिल्ली, एजेंसी। Mobile Alert: केंद्र सरकार ने कुछ एंडरायड और आइओएस यूजर्स को ‘आपातकालीन अलर्ट प्रणाली’ के परीक्षण के लिए बुधवार को अलर्ट मैसेज भेजे हैं। देश भर में यूजर्स के मोबाइल पर यह संदेश रिसीव होने पर बीप की एक तेज आवाज आती है और साथ ही इमरजेंसी अलर्ट सेवा का फ्लैश आता है।

आपकी तरफ से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं

इस अलर्ट संदेश में आगे कहा गया कि यह सैंपल टेस्टिंग मैसेज है जिसे सेल ब्राडकास्टिंग सिस्टम के जरिये भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने भेजा है। कृपया कर इस संदेश पर ध्यान नहीं दें, इसमें आपकी तरफ से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। यह संदेश ‘पैन इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम’ को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की तरफ से लागू किया गया है। इसे जारी करने का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में जनसुरक्षा बढ़ाना है और समय रहते सावधान करना है।

पहले भी भी भेज चुके हैं ऐसे ही आपात संदेश

यह संदेश बुधवार को दोपहर 1.28 बजे एंडरायड और आइओएस फोनों पर दूरसंचार विभाग ने भेजा था। सेल प्रसारण प्रणाली (सीबीएस) के अनुसार ऐसे परीक्षण विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से किए जाने चाहिए, ताकि मोबाइल आपरेटरों की विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकुशलता और प्रभावशीलता का पता चलता रहे। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन भूकंप, सुनामी और बादल फटने की घटनाओं में अपनी तैयारी को आंकने के लिए देश में मोबाइल फोन उपभोक्ताओं को जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में भी ऐसे ही आपात संदेश भेज चुके हैं।