MP CM: मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बैन, शपथ लेते ही मोहन यादव का बड़ा फैसला
भोपाल, एजेंसी। Madhya Pradesh MP: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) ने बुधवार को शपथ लेते हुए दो प्रमुख आदेश दिए हैं। इसमें धार्मिक स्थलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग पर प्रतिबंध ( Loudspeaker Ban) लगाने का आदेश दिया है। इसके अलावा खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए हैं।
पीएम मोदी की मौजूदगी में ली शपथ
इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 58 वर्षीय यादव को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने पद की शपथ दिलाई। शपथ के बाद ही वे बाबा महाकला के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के समय कल्याणकारी जारी योजनाएं जारी रहेंगी।
खुले में बिक रहे मांस पर भी रोक
नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पदभार संभालते ही पहला आदेश जारी किया है। इसके तहत धार्मिक स्थानों पर तेज आवाज में बज रहे लाउडस्पीकररों को हटाया जाएगा या इनकी आवाज को कम किया जाएगा। साथ ही खुले में बिक रहे मांस पर भी रोक लगाने का आदेश जारी किया है। एमपी के गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया है।
दो उपमुख्यमंत्री ने भी ली शपथ
गौरतलब है कि भाजपाने बाबा महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन दक्षिण के विधायक मोहन यादव को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी है। जिसके बाद बुधवार को शपथ का कार्यक्रम हुआ है। प्रदेश में एक मुख्यमंत्री के साथ दो उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने भी शपथ ली है।