मोदी बोले शहजादे को उनकी उम्र से भी कम सीटें मिलेंगी इस बार

 

चतरा,बीएनएम न्यूज : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार शाम झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शहजादे को इस चुनाव में उनकी उम्र से भी कम सीटें मिलेंगी और इस बार कांग्रेस मान्य विपक्ष का भी दर्ज खो देगी।

पीएम ने कहा किआइएनडीआइए के दलों को अपनी हार का अंदाजा हो चुका है। कांग्रेस की एक सहयोगी पार्टी के बड़े नेता ने बयान दिया है कि चुनाव के बाद जो छोटे-छोटे राजनीतिक दल हैं, उन सबका कांग्रेस में विलय कर देना चाहिए। यह उनकी निराशा, हताशा और डर को बता रहा है।

पीएम ने कहा कि पिछले तीन चरणों के मतदानों के रुझान के बाद आइएनडीआइ गठबंधन के नेताओं के मन में भी यह पक्का भरोसा हो गया है कि उनकी हालत अब ऐसी हो गई है कि हो सकता है कि इस चुनाव में उन्हें मान्य विपक्ष का भी दर्जा नहीं मिले। देश ने इन तिकड़म लड़ाने वालों को सबक सिखाया है।

उन्होंने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस के ठिकानों से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं। यहां मंत्री, मंत्री का पीएस, पीएस का भी नौकर भ्रष्टाचार में डूबा है।

यहां नोटों के पहाड़ उगाने का काम जेएमएम और कांग्रेस ने किया है।

बेशर्मी देखिए इतने नोट निकलने के बाद शर्म से आंख झूक जानी चाहिए, कर्मचारियों के घरों से करोड़ों निकल रहे हैं।

मालिकों के घर से कितना निकलेगा।प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ऐसे लोगों पर कौन कार्रवाई कर सकता है। आपका बेटा मोदी ये काम करेगा।पीएम ने कहा कि ये लोग देश की संपत्ति मुसलमानों को देना चाहते हैं। ये आपका आरक्षण अपने वोट बैंक को देना चाहते हैं।

आंध्रप्रदेश में इन लोगों ने यही किया। ओबीसी के वोट मुलसमानों को दे दिए।

मोदी बोले- आपकी वोट की ताकत है कि द्रोपदी मुर्मु देश की राष्ट्रपति है

पीएम ने कहा कि 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया गया। हम प्रभु राम की भक्ति करते है। बीजेपी ने आदिवासी बेटी को देश का राष्ट्रपति बनाया है।

वो तीनों सेनाओं को कमान करती है। आप बताइए उनको राष्ट्रपति किसने बनाया। मोदी ने नहीं बनाया, आपकी वोट ने बनाया।

मोदी बोले- इंडी वाले विकास में रोड़ा

पीएम ने कहा कि हमारी सरकार झारखंड के बच्चों की शिक्षा के लिए प्रयास कर रही है। हमारी कोशिश है इस क्षेत्र में अच्छी सड़कें बनें,हाइवे बने,उद्योग लगे। लेकिन,

इंडी गठबंधन के लोग इन विकास कार्यों में रोड़ा अटका रहे है। मैं पूछ रहा हूं कि ऐसा क्यों कर रहे हो। दरअसल, उनको आपकी चिंता नहीं है। वो अपना स्वार्थ देख रहे है।

भ्रष्टाचार करके किसी भी तरह से सत्ता में बने रहना चाहते है।

जेएमएम-कांग्रेस का एक ही एजेंडा है, ना करेंगे, ना करने देंगे

पीएम ने कहा कि जेएमएम-कांग्रेस का एक ही एजेंडा है, ना करेंगे, ना करने देंगे।

ये भ्रष्टाचार के अलावा कुछ करते भी नहीं है। मोदी जो काम करता है, उसे भी ये करने नहीं देते हैं।

साथियों मैं गरीब परिवार में पैदा हुआ हूं, गरीबी क्या होती है मैं जानता हूं।

इसीलिए मैं चाहता हूं कि मेरे देश के गरीब का चूल्हा जलता रहना चाहिए।

लेकिन ये लोग चाहते है कि मोदी का भेजा राशन आपको मिले ही नहीं।

  CLICK TO SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें

अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed