पीएम मोदी ने धीरज साहू के परिसरों से करोड़ों की बरामदगी पर कसा तंज , कहा- -कांग्रेस की डकैतियां 70 साल से जारी

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद धीरज साहू (Dheeraj Sahu) के ठिकानों पर छापेमारी में 351 करोड़ से अधिक की राशि बरामद होने पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने भाजपा के आधिकारिक इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर साझा किए एक वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत में, ‘मनी हीस्ट’ स्टोरी की जरूरत किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है, जिसकी डकैतियां 70 सालों से प्रसिद्ध हैं और काउंटिंग अभी भी जारी है।’

वीडियो में साहू को खरगे और राहुल के साथ दिखाया गया

धीरज साहू के घर से बरामद हुए करोड़ों की नकदी पर भाजपा ने मंगलवार को एक वीडियो बनाकर एक्स पोस्ट पर साझा किया। फिर प्रधानमंत्री मोदी ने इस वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर शेयर किया। मोदी के एक्स पर साझा किए वीडियो में साहू को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ दिखाया गया है। इसी वीडियो में कांग्रेस सांसद साहू के परिसर से आयकर विभाग की छापेमारी में नकद धनराशि के अथाह ढेर भी दिखाए गए हैं।

साहू को भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चलते दिखाया गया

भाजपा ने इस वीडियो में कैप्शन लगाया है, ‘कांग्रेस पेश करती है मनी हीस्ट (धन की लूट)’। इस वीडियो के बैकग्राउंड में इसी सिरीज का टाइटल सांग भी चलाया गया है। साहू को भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चलते दिखाया गया है। इस सिरीज के एक चरित्र अभिनेता पर राहुल गांधी का चेहरा लगाकर उन्हें रुपयों के ढेर में छलांग लगाते दिखाया गया है।

पहले भी पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था

उल्लेखनीय है कि जिस दिन नकदी बरामद की सूचना मिली थी उसी दिन भी प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘देशवासियों को इन नोटों के ढेर को देखना चाहिए और फिर इनके (कांग्रेस) नेताओं के ईमानदारी के भाषणों को सुनना चाहिए।’ कांग्रेस सांसद धीरज साहू के खिलाफ छह दिसंबर से आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही थी। साहू के ठिकानों पर चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई मंगलवार को पूरी हो गई। केंद्र सरकार के सूत्रों ने बताया कि धीरज साहू के मामले की जांच ईडी भी कर सकती है।

 

You may have missed