PM Modi In Punjab: PM मोदी बोले- भगवंत मान कागजी मुख्यमंत्री, इंडी गठबंधन ने CAA के नाम पर दंगे भड़काए

पटियाला, बीएनएम न्यूज : PM Modi In Punjab: पंजाब के पटियाला में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने पंजाब CM भगवंत मान को निशाने पर लेते उन्हें कागजी मुख्यमंत्री बताया। उन्होंने कहा ये पंजाब में दिखावे के लिए दिल्ली की कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी और सिख हमले की दोषी पार्टी आमने-सामने लड़ने का नाटक कर रही हैं, लेकिन सच यह है कि पार्टियां दो हैं, लेकिन दुकान एक ही है। उन्होंने कहा कि बंटवारे से पीड़ित दलित सिख भाई-बहनों को मोदी नागरिकता दे रहा है। अगर CAA ना हो तो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में जो सिख नागरिक हैं, उन्हें नागरिकता कौन देगा। इंडी वालों ने CAA के नाम पर दंगे करवाए।
रैली से पहले जमकर बवाल भी हुआ। रैली का विरोध करने के लिए पटियाला आ रहे किसानों और मजदूरों को पुलिस ने रास्ते में ही घेर लिया। किसान राजपुरा की तरफ से पटियाला में दाखिल होना चाहते थे। यहां पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रही। पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग और रेत से भरे ट्रक खड़े किए गए थे। किसानों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने पटियाला-राजपुरा हाईवे बंद कर दिया। उधर, विरोध को लेकर पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रणइंदर ने कहा कि विरोध से फर्क नहीं पड़ता है। उनके परिवार की पटियाला के लोगों से पारिवारिक सांझ है।
Exuberant atmosphere at the rally in Patiala! There is great support for the NDA across Punjab. https://t.co/7FHLEkOwaB
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2024
इंडी वाले किसानों से झूठ बोलते हैं: PM
उन्होंने कहा कि मोदी ने हर किसी के लिए 5 लाख तक के इलाज की सुविधा शुरू की है। मोदी ने जल जीवन योजना को शुरू किया है। इससे पानी से होने वाली अनेक घातक बीमारियों से बच पाएंगे। पंजाब को 5 नदियों का आशीर्वाद मिला है, लेकिन इंडी वाले किसानों से झूठ बोलते हैं। इन्होंने किसानों से वादा किया, जो पूरा नहीं किया। बीते 10 साल में गेहूं और धान की रिकॉर्ड खरीदी हुई है। एमएसपी में हमने ढाई गुणा वृद्धि की है। पीएम किसान निधि के 30-30 हजार रुपए किसानों को मिल चुके हैं। जैविक रसायन से धरती को बचाने के लिए नेचुरल खेती पर जोर दे रहे हैं। आने वाले 5 साल में भारत एक बड़े मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की तरफ बढ़ रहा है। हमने सेक्टर को विदेशी संस्थानों के लिए खोल दिया है। इसका फायदा भी पटियाला जैसे एजुकेशनल हब के तौर पर होगा। 2036 में ओलिंपिक होगा, ऐसे में भारत तैयारी कर रहा है कि ओलिंपिक भारत में हो।
PM ने कहा- इंडी वालों ने CAA के नाम पर दंगे करवाए
उन्होंने कहा कि बंटवारे से पीड़ित दलित सिख भाई-बहनों को मोदी नागरिकता दे रहा है। सोचिए आजादी के इतने सालों में सिख भाई बहनों को नागरिकता नहीं दी गई, मोदी सरकार ने दी। ये CAA का विरोध करते हैं। अगर CAA ना हो तो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में जो सिख नागरिक हैं, उन्हें नागरिकता कौन देगा। इंडी वालों ने CAA के नाम पर दंगे करवाए।
पीएम ने कहा- हमारी सरकार ने लंगर को टैक्स से मुक्त किया
हमारी सरकार ने लंगर को टैक्स से मुक्त किया। पहली की सरकारें भी ये कर सकती थी। पहले गोल्डन टेंपल में श्रद्धालु विदेश से चंदा नहीं दे पाते थे, लेकिन मोदी ने इसके नियमों में छूट दी। आज टेंपल की सेवा कोई भी कर सकता है। ये मोदी सरकार है, जिसने शाहिबजादों के लिए वीर बाल दिवस घोषित किया, लेकिन कुछ लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वीर बाल दिवस घोषित करने का मतलब क्या है। हैरान हूं कि कुछ लोगों को ये समझ नहीं आ रहा। देश के अन्य कोनों में शाहिबजादों का पता नहीं है। इसीलिए हमने वीर बाल दिवस के रूप में संदेश पूरे देश में फैलाने की कोशिश की। अगर पंजाब के लोग ये समझ ना पाएं, इससे बड़ी दुखद बात और क्या होगी।
भ्रष्टाचारियों ने पंजाब का क्या हाल बना दिया: PM
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज गुरुओं की धरती पर आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूं। राष्ट्र की रक्षा हो, देश का विकास हो, सिख समाज ने हमेशा आगे बढ़ कर काम किया है। यहां के लोगों ने खेती से लेकर उदमिता तक देश के विकास को नेतृत्व दिया है, लेकिन कट्टर भ्रष्टाचारियों ने पंजाब का क्या हाल बना दिया है। यहां के उद्योग कारोबार पलायन कर रहा है। नशे का कारोबार फल फूल रहा है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन