INDIA गठबंधन की सरकार बनते ही संविधान में संशोधन कर मुस्लिमों को दिया जाएगा आरक्षण: सपा सांसद

आजमगढ़, बीएनएम न्यूजः लोकसभा चुनाव के बीच इन दिनों आरक्षण के मुद्दे पर भी जमकर बयानबाजी हो रही है। मुस्लिम आरक्षण के बयान को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के बाद अब सपा की तरफ से भी बयान सामने आया है। मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन ने कहा है कि मुसलमानों को भी आरक्षण मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि क्यों नहीं मिले मुसलमान को आरक्षण .. मुसलमान को आरक्षण देने के लिए संविधान में संशोधन की जरूरत है। मुझे उम्मीद है इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही संविधान में संशोधन कर मुसलमान को दिए आरक्षण दिया जाएगा। क्या मुसलमान इस देश का नागरिक नहीं है ? अगर हिंदुओं में धोबी जाति को आरक्षण मिल सकता है तो मुसलमान में धोबी जाति को आरक्षण क्यों नहीं ?
#WATCH | Azamgarh, Uttar Pradesh | On BJP alleging INDIA alliance parties’ state govts started reservation based on religion, Samajwadi Party MP Dr. ST Hasan says, “…Reservation should be based on the socio-economic status…They (BJP) are going to end the reservation. Can’t… pic.twitter.com/ZyDBdh5tSs
— ANI (@ANI) May 23, 2024
धर्म के नाम पर मुस्लिम आरक्षण करेंगे समाप्त: अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि इंडिया गठबंधन का मकसद एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण पर डाका डालने का है। कल ही बंगाल हाईकोर्ट का एक फैसला आया है। ओबीसी की लिस्ट में बंगाल सरकार ने 180 मुस्लिम जातियों को डाल दिया था और हमारे पिछड़े वर्ग के आरक्षण का अधिकार मुसलमानों को देने का काम किया था। हमारा संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देता।
उन्होंने कहा कि इसलिए कल 2010 से 2024 के बीच बंगाल सरकार ने जितनी भी मुस्लिम जातियों को ओबीसी आरक्षण दिया था, उसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। हम धर्म के आधार पर मुस्लिम आरक्षण समाप्त कर देंगे।
इंडी अलायंस का इरादा SC-ST-OBC के आरक्षण पर डाका डालने का है।
कल ही बंगाल हाईकोर्ट का एक फैसला आया है।
OBC की लिस्ट में बंगाल सरकार ने 180 मुस्लिम जातियों को डाल दिया था और हमारे पिछड़े वर्ग के आरक्षण का अधिकार मुसलमानों को देने का काम किया था।
हमारा संविधान धर्म के आधार पर… pic.twitter.com/jF7vwlxhx6
— BJP (@BJP4India) May 23, 2024
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन