Sonipat News: सोनीपत की रबड़ फैक्ट्री में भयावह आग, साल्वेंट ड्रम में विस्फोट से 40 झुलसे

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत : Sonipat News: राई औद्योगिक क्षेत्र में रबड़ की फैनबेल्ट बनाने वाली एक फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर बाद आग लग गई। 10 मिनट बाद ही साल्वेंट ड्रम में भयानक विस्फोट हो गया। इसमें श्रमिक, फैक्ट्री मालिक के दो भाई व भतीजा और राई औद्योगिक एसोसिएशन के प्रधान भी झुलस गए। इस हादसे में 40 लोग झुलस गए। सामान्य अस्पताल से आठ लोगों को पीजीआइ रेफर किया गया। 23 लोगों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसी डा. मनोज कुमार ने जांच के आदेश जारी करते हुए घायलों को उचित इलाज के आदेश दिए।

फैक्ट्री में दोपहर बाद भीषण आग लग गई

राई औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री नंबर 329 में सांवरिया एक्सपोर्ट में रबड़ से गाड़ियों व अन्य मशीनों की फैनबेल्ट बनाई जाती हैं। मंगलवार को फैक्ट्री में दोपहर बाद तीन बजे के करीब भीषण आग लग गई। फैक्ट्री मालिक अयोध्या अपार्टमेंट, सेक्टर-13 रोहिणी दिल्ली के रहने वाले दुलीचंद अग्रवाल हादसे के समय मौके पर नहीं थे। उनके भाई गोविंद मित्तल, नंदगोपाल मित्तल की राई में ही फैक्ट्रियां हैं, सूचना पर दोनों भाई व भतीजा अंशुल मित्तल और राई औद्योगिक एसोसिएशन के प्रधान राकेश देवगन भी फैक्ट्री पहुंचे और बचाव कार्य शुरू करवाया। आगजनी के करीब 10 मिनट बाद फैक्ट्री के साल्वेंट ड्रम में भीषण धमाका हो गया। इसकी जद में वहां मौजूद कर्मचारी, श्रमिक व बचाव दल के साथ मालिक के स्वजन व प्रधान राकेश देवगन भी आकर झुलस गए। सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डा. जयकिशान ने सभी डाक्टरों को एमरजेंसी में बुलाया और इलाज शुरू कराया। डीसी डा. मनोज कुमार और एसडीएम सोनीपत अमित कुमार ने बताया कि फैक्ट्रियों में बायलरों की जांच के लिए बायलर इंस्पेक्टर को लिखा जाएगा।

आग से झुलसने के बाद कई कर्मचारियों की हालत गंभीर है।

रबड़ के कारण तेजी से आग फैली

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, राई औद्यौगिक क्षेत्र में शाम क्ज्ञै रबड़ की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में लंच के बाद कर्मचारी काम कर रहे थे। रबड़ भरे होने की वजह से आग इतनी तेजी से फैली कि वहां काम कर रहे दो दर्जन से ज्यादा कर्मचारी बाहर ही नहीं निकल पाए। इस बीच फैक्ट्री में रखे सिलेंडरों में भी ब्लास्ट होना शुरू हो गए। इससे पूरा क्षेत्र दहल उठा। धमाकों की आवाज सुनकर आसपास की फैक्ट्रियों में काम कर रहे लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अंदर फंसे लोगों को निकालने में मदद की।

नक्शे के विपरीत निर्माण से बचाव कार्य में बाधा

अधिकतर फैक्ट्री मालिकों ने नक्शे के नियमों का उल्लंघन कर फैक्ट्रियों के पूरे क्षेत्र को कवर कर रखा है। अधिकतर फैक्ट्रियों में टीनशेड से अवैध निर्माण किए गए हैं। जगह-जगह स्टोरेज के लिए निर्माण किए गए हैं। हादसा होने के बाद यही अवैध निर्माण बचाव कार्यों में बाधा बनते हैं। सांवरिया एक्सपोर्ट में भी मालिक ने पूरी फैक्ट्री को कवर कर रखा है।

फैक्ट्री मालिकों पर नहीं होती कार्रवाई

15 मई को प्याऊ मनियारी की श्री गणेश कत्था फैक्ट्री में केमिकल का ड्रम फटने से छह लोगों की मौत हो गई थी और 21 लोग घायल हो गए थे, लेकिन पुलिस अभी तक हादसे के जिम्मेदार मालिकों, मैनेजर व ठेकेदार को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इससे पहले गांव जाहरी की शराब फैक्ट्री में स्प्रिट टैंक फटने से कर्मचारी की मौत पर फैक्ट्री मालिक या मैनेजर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

यह भी पढ़ें: Hisar Loksabha Seat: नेताओं की नाराजगी से घटा मतदान, टिकट न मिलने पर हलकों से दूर रहे ये बड़े नेता; उनके गढ़ में दिखा असर

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed