Thane Priya Singh Case: बड़े अधिकारी का बेटा अश्वजीत गायकवाड़ गिरफ्तार, अपराध में शामिल SUV भी जब्त

मुंबई, एजेंसी। Thane Priya Singh Case: महाराष्ट्र के ठाणे में इस सप्ताह की शुरुआत में सोशल मीडिया ‘इन्फ्लूएंसर’ महिला को घायल करने के मामले में बना हुआ दबव आखिर रंग लाया। इस मामले में महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नौकरशाह के बेटे सहित तीन लोगों को रविवार देर रात गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) महेश पाटिल ने तीनों की पहचान अश्वजीत गायकवाड़, रोमिल पटेल और सागर शेडगे के रूप में की है।

रविवार रात को हुई तीनों की गिरफ्तारी

पाटिल ने एक बयान में कहा कि तीनों आरोपियों को रात रविवार रात आठ बजकर 50 मिनट पर गिरफ्तार किया गया। घटना में कथित तौर पर इस्तेमाल की गई एक महिंद्रा स्कॉर्पियो और एक लैंडरोवर कार को जब्त कर लिया गया है। कासारवडवली पुलिस आगे की जांच कर रही है।  पुलिस के अनुसार, घोड़बंदर मार्ग पर एक होटल के निकट 11 दिसंबर को यह घटना हुई थी, जब प्रिया सिंह (26) अश्वजीत गायकवाड़ से मिलने गयी थीं।

इसे भी पढ़ें: ठाणे में बड़े अधिकारी के बिगड़ैल बेटे ने गर्लफ्रेंड पर चढ़ाई SUV, लड़की की हालत गंभीर; सामने आई यह वजह

एसयूवी से कुचलने की कोशिश

पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, वह होटल में गायकवाड से मिलने गई थी और इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। प्रिया ने दावा किया कि जब वह आरोपी की कार में से सामान लेकर जाने लगीं, तभी गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने उन्हें कुचलने की कोशिश की, जिससे वह गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी अश्वजीत गायकवाड़ तथा दो अन्य के खिलाफ आइपीसी 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), एवं 279 (लापरवाही से वाहन चलाने) समेत विभिन्न संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

4 साल से रिलेशन में थे

प्रिया ने कहा कि मैं अश्वजीत के साथ साढ़े चार साल तक रिलेशनशिप में रही। हम एक-दूसरे से प्यार करते थे और मुझे नहीं पता था कि वह शादीशुदा है। बाद में जब मुझे (उसकी शादी के बारे में) पता चला तो उसने मुझे बताया कि वे (अश्वजीत और उसकी पत्नी) अब साथ नहीं थे और अलग हो गए थे। प्रिया ने आगे कहा कि उसने कहा कि वह मुझसे शादी करना चाहता है। उस रात जब मैं उनसे मिलने गया तो वह अपनी पत्नी के साथ थे। जब मैंने उसे उसके साथ देखा तो मैं हैरान रह गई। जैसे ही मैं उससे बात करने गई, वह आक्रामक हो गया और हमारी लड़ाई हो गई।

प्रिया ने बयां किया दर्द

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रिया ने कहा कि मेरे दाहिने पैर की तीन हड्डियां टूट गई थीं और इसका ऑपरेशन किया गया था। मेरे बाएं कंधे से लेकर कूल्हों तक, मुझे कई और गंभीर चोटें आईं। मैं अपने शरीर को हिला नहीं सकती। जिस दिन यह सब हुआ, उसी दिन मैंने प्राथमिकी दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आज, जैसे ही मैंने सोशल मीडिया पर घटना के बारे में पोस्ट किया, पुलिस मेरे समर्थन में सामने आई।

हाई कोर्ट जाने की चेतावनी

प्रिया सिंह की वकील दर्शना पवार ने बताया कि मैं प्रिया से सुबह मिली थी। उनकी हालत स्थिर है लेकिन चोटें काफी गंभीर हैं। वकील ने कहा कि उसे लगी चोटों की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए, आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) लगाई जानी चाहिए थी। लेकिन ऐसा नहीं था। हमने जांच अधिकारियों से उनके खिलाफ धारा 307 और 356 जोड़ने का अनुरोध किया है। हालांकि, अभी तक ऐसा नहीं किया गया है। अगर 307 की धारा नहीं जोड़ी गई तो हम हाई कोर्ट का रुख करेंगे।

 

You may have missed