मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के पास आने लगे फोन, शाह, राजनाथ, गडकरी सहित ये लेंगे मंत्री पद की शपथ
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः नरेन्द्र मोदी के शपथ लेने से पहले मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के पास फोन पहुंचने लगे हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ भी सामने नहीं आया है।
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि भाजपा नेता पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जेडीएस नेता कुमारस्वामी, HAM के जीतन राम मांझी, RLD नेता जयंत चौधरी, एलजेपी (आर) के चीफ चिराग पासवान, जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर और अपना दल की अनुप्रिया पटेल को बताया गया कि उन्हें कैबिनेट की शपथ लेनी हैं।
अभी तक आ चुके हैं इन सांसदों के पास फोन
सदस्य पार्टी
अमित शाह भाजपा
राजनाथ सिंह भाजपा
नितिन गडकरी भाजपा
पीयूष गोयल भाजपा
एस जयशंकर भाजपा
अर्जुन राम मेघवाल भाजपा
शिवराज सिंह चौहान भाजपा
ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा
जीतनराम मांझी हम
कुमारस्वामी जेडीएस
रामनाथ ठाकुर जेडीयू
चिराग पासवान एलजेपी (आर)
अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस)
जयंत चौधरी आरएलडी
प्रताप राव जाधव शिवसेना (शिंदे)
मोहन नायडू टीडीपी
पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी टीडीपी
गौरतलब है कि बता दें कि चिराग पासवान की पार्टी LJPR ने बिहार में पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था और पांचों पर जीत हासिल की थी। चिराग खुद हाजीपुर से चुनाव जीते थे। वहीं नितिन गडकरी एक बार फिर नागपुर से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं। गडकरी लगातार दो बार से मोदी सरकार में मंत्री रहे हैं। वहीं जेडीयू सांसद रामनाथ ठाकुर राज्यसभा से सदस्य हैं।
अनुप्रिया पटेल की अपना दल (सोनेलाल) ने दो सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से अनुप्रिया पटेल अपनी ही सीट जीत सकी थी। वहीं जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के खाते में एनडीए से एक ही सीट गई थी और इस सीट (गया) से वह खुद चुनाव लड़े और जीतक संसद पहुंचे हैं। जयंत चौधरी की पार्टी को सीटें मिली थीं और दोनों ही सीटों पर उनकी पार्टी विजयी रही। जयंत चौधरी खुद राज्यसभा सांसद हैं।
चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी को मोदी कैबिनेट में मिल सकते हैं चार मंत्री पद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोदी कैबिनेट में चार मंत्री चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी से हो सकते हैं। वहीं नीतीश कुमार की जदयू को दो मंत्री पद मिल सकते हैं। टीडीपी से राम मोहन नायडू, हरीश बालायोगी और दग्गुमल्ला प्रसाद को मंत्री बनाया जा सकता है।
वहीं जनता दल यूनाइटेड से ललन सिंह और राम नाथ ठाकुर मंत्री बन सकते हैं। ललन सिंह लोकसभा और राम नाथ ठाकुर राज्यसभा सांसद हैं। गौरतलब है कि राम नाथ ठाकुर भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार शाम को हुई एनडीए की बैठक में यह फैसला हुआ। लोकसभा चुनाव में तेदेपा ने 16 और जदयू ने 12 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है और मौजूदा एनडीए सरकार में इन दोनों पार्टियों की अहम भूमिका है।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन