Vidyut Jamwal Bold Photos: हिमालय की ठंड में यह एक्टर पूरे कपड़े उतारकर लगा नदी में नहाने, फोटोज आने पर मचा बवाल!

मुंबई, बीएनएम न्यूज। Vidyut Jamwal Bold Photos: ‘कमांडो’, ‘कमांडो 2’, ‘कमांडो 3’ और ‘बुलेट राजा’ जैसे फिल्मों में जबरदस्त एक्शन और खतरनाक स्टंट के लिए पहचाने जाने वाले विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) 10 दिसंबर को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। विद्युत का जन्म 10 दिसंबर, 1980 को जम्मू में एक राजपूत परिवार में हुआ था। उनके पिता के सेना में होने के कारण उन्होंने अलग-अलग शहरों में रहकर शिक्षा ली। इतना ही नहीं, विद्युत जामवाल ने तीन साल की उम्र में केरल के पलक्कड़ आश्रम में उन्होंने कलारिपयट्टू सीखा। इसके अलावा उन्होंने मार्शल आर्ट में भी महारत हासिल की। विद्युत 25 से ज्यादा देशों में लाइव एक्शन शो कर चुके हैं और एक्शन को देखने के बाद हर कोई हैरान रह जाता है। एक्टर ने अपने ही जन्मदिन पर लोगों को सरप्राइज दिया है। जी हां, उन्होंने हाल में कुछ ऐसी फोटोज शेयर की हैं, जो चर्चा का विषय बना हुआ।

प्रकृति की गोद में जानने की कोशिश करता हूं कि ‘मैं कौन हूं’

 

विद्युत ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनका बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है। सामने आईं इन तस्वीरों में विद्युत ने शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं पहना है और इस हालत में उनकी 3 तस्वीरें वायरल हो गई हैं। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने नोट में लिखा कि हिमालय पर्वतमाला में मेरी वापसी ‘परमात्मा का निवास’ ये सफर 14 साल पहले शुरू हुआ था। इससे पहले कि मुझे एहसास होता है, हर साल 7-10 दिन अकेले बिताना मेरे जीवन का अभिन्न अंग बन गया। लग्जरी की दुनिया से यहां आकर, मुझे एकांत ढूंढ़ना अच्छा लगता है। ‘मैं कौन नहीं हूं’ जानने के महत्व को महसूस करना पसंद है, जो ‘मैं कौन हूं’ जानने का पहला कदम है और साथ ही शांति में खुद की रक्षा करना भी है।’ उन्होंने आगे लिखा कि मैं अपने दुनिया के बाहर जाकर सबसे ज्यादा आरामदायक महसूस करता हूं। मैं प्रकृति की खूबसूरती के साथ तालमेल बिठाता हूं और मैं खुद को सैटेलाइट डिश एंटीना के रूप में कल्पना करता हूं- जो खुशी और प्यार को हासिल करता और बिखेर रहा है।

जानें कैसे हुई विद्युत की फिल्मों में एंट्री

विद्युत जामवाल ने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। विद्युत ने दक्षिण भारत के सिनेमा से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली डेब्यू फिल्म साल 2012 में आई ‘शक्ति’ थी। इसके बाद इसी साल विद्युत ने बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने बॉलीवुड में ऑडिशन के बाद फिल्म ‘फोर्स’ से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम नजर आए थे। फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन थे, जिनको लोगों ने पसंद किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला।

You may have missed