दिल्ली में मौसम ने ली करवट कई इलाकों में चल रही तेज हवा
नई दिल्ली,बीएनएम न्यूजः देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार रात को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज गति से हवाएं चलने लगी।
तूफान के कारण लोग घबरा गए
एकाएक शुरू हुई धूल भरी आंधी और फिर तूफान के कारण लोग घबरा गए। जो लोग घर पर थे वो आंधी के चलते खिड़की दरवाजों के टकराने की आवाज सुनकर डर गए। एक वक्त को ऐसा लगा मानों कोई भूकंप आया हो. सड़क पर मौजूद लोगों की मुसीबत तो और भी ज्यादा बढ़ गई। ट्रेफिक में मौजूद लोगों को आंधी-तूफान के चलते अपने वाहन रोकने पड़ गए। जगह-जगह पेड़ गिरने से ट्रैफिक जांच की समस्या भी पैदा हो गई।
मौसम विभाग (IMD) की तरफ से भी इस घटनाक्रम को लेकर एक अपडेट जारी किया गया। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में इस वक्त 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। आईएमडी ने अपने आधिकारिक एक्स हेंडल पर लिखा, ‘ग्रेटर नोएडा, गुरूग्राम, फ़रीदाबाद सहित पूरे दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी) के आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी और तूफान के साथ बारिश होगी। इस दौरान 50-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
यह भी पढ़ेंः लखनऊ में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के 25वें एक्सक्लूसिव शोरूम का शुभारंभ
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन