वजन कम करने से लेकर ब्लड प्रेसर तक को कंट्रोल रखता है नारियल पानी, जानें इसके फायदें

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः Health Benefits of Drinking Coconut Water गर्मियां शुरु होते ही लोग अपनी डाइट में कुछ ऐसी ड्रिंक को शामिल करना पसंद करते हैं, जो टेस्टी होने के साथ उनकी बॉडी को हाइड्रेट भी रखती है। नारियल पानी भी ऐसी ही एक ऐसी ही टेस्टी समर ड्रिंक में शामिल है। गर्मियों में नारियल पानी का सेवन शरीर में पानी की कमी होने से रोकता है। इतना ही नहीं इसके नियमित सेवन से पाचन में सुधार होने के साथ व्यक्ति को अनचाहे मोटापे से भी निजात मिल सकती है। आइए जानेत हैं गर्मी में नारियल पानी पीने से सेहत को मिलते हैं क्या गजब के फायदें

नारियल पानी में मौजूद पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में मदद करते हैं। मांसपेशियों में क्रैम्प्स एक आम समस्या है जो व्यायाम या अन्य एक्टिविटी के दौरान हो सकती है। लेकिन नारियल पानी में मौजूद पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व मसल्स क्रैम्प्स को रोकने में मदद कर सकते हैं।

मोटापा रखें कंट्रोल

नारियल पानी में मौजूद फाइबर की मात्रा लंबे समय तक पेट को भरा रखने में मदद करती है। जिसकी वजह से व्यक्ति को बार-बार भूख नहीं लगती और वो ज्यादा खाने से बचा रहता है, जिससे उसका वजन कंट्रोल में रहता है

बॉडी को रखें हाइड्रेटेड

नारियल पानी में कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम होने के साथ पोटैशियम, सोडियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं। नारियल पानी का सेवन खाली पेट करने से शरीर लंबे समय तक हाइड्रेटेड बना रहता है। जिससे व्यक्ति थकान,सुस्ती,कमजोरी और चक्कर आने जैसी समस्याओं से दूर रहता है।

हाई बीपी रखें कंट्रोल

हाई ब्लड प्रेशर रोगियों के लिए नारियल पानी किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है। नारियल पानी में मौजूद पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में मदद करते हैं।

हार्ट हेल्थ का रखें ध्यान

नारियल पानी में पोटैशियम की अच्छी मात्रा मौजूद होती है, जो ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने से लेकर हार्ट डिजीज के जोखिम को भी कम करने में मदद कर सकती है। नारियल पानी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से दिल को बचाने में मदद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः गौर सिटी की नामी सोसायटी की 8वीं मंजिल से कूदी महिला नौकरानी, गलत काम करने का आरोप

यह भी पढ़ेंः योगी आदित्यनाथ बोले, पिछली सरकारों की दंगा पॉलिसी ने फैलाई अराजकता

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन