Haryana News: पुरुष टीचर ने खुद को बताया गर्भवती महिला, चुनावी ड्यूटी से बचने के लिए उठाया कदम; जांच के आदेश जारी

नरेन्द्र सहारण, जींद : Haryana News: जींद में चुनावी ड्यूटी से बचने के लिए सरकारी टीचर ने गजब का कारनामा कर दिया। जिसके कारण डीसी ने उस पर जांच के आदेश जारी किए हैं। चुनावी ड्यूटी से बचने के लिए एक पुरुष शिक्षक ने खुद को महिला दर्शा दिया, वह भी गर्भवती। मामला संज्ञान में आने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ने शिक्षक और स्कूल प्राचार्य को भी तलब कर फटकार लगाई। इस मामले में जांच बैठा दी गई है।

सतीश कुमार को खुद को गर्भवती महिला दर्शाया

चुनावी ड्यूटी के लिए जिला प्रशासन ने विभागों से स्टाफ का डाटा मांगा था। गांव डाहौला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने जिला प्रशासन के पास भेजे गए कर्मचारियों के डाटा में पीजीटी हिंदी के पद पर कार्यरत शिक्षक सतीश कुमार को गर्भवती महिला दर्शाया। साफ्टवेयर गर्भवती महिला होने पर डाटा को नहीं उठाता। ऐसे में सतीश कुमार की कहीं भी ड्यूटी नहीं लगी। इसका पता चलने पर डीसी ने वीरवार को पीजीटी सतीश कुमार, प्राचार्य अनिल कुमार और स्कूल के कंप्यूटर आपरेटर मंजीत को तलब किया। कई बार पूछा कि यह सब कैसे हुआ? तीनों ने इसमें अनभिज्ञता जाहिर की। प्राचार्य ने कहा कि ये गलती न तो उनके स्तर पर हुई है और न ही खंड शिक्षा अधिकारी के। किसने ये गलती की है, उन्हें जानकारी नहीं है। इस दौरान डीसी कार्यालय में उपस्थित डीआइओ सुषमा देसवाल ने डीसी को बताया कि कुछ लोगों ने उनके पास आकर मौखिक जानकारी दी थी और जांच करवाने की मांग की थी।

अनूठा और आश्चर्यजनक मामला

जींद के डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि मैं आश्चर्यचकित हूं कि कर्मचारी ऐसा भी कर सकते हैं। यह अपने आप में एक अनूठा और आश्चर्यजनक मामला है। इस मामले में नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई है। जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग और निर्वाचन आयोग के पास भी भेजी जाएगी।

 

Tag- Haryana News, Jind News, Election Duty, pregnant woman, Satish Kumar

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed