Junior Mehmood Passes Away: नहीं रहे बॉलीवुड एक्टर जूनियर महमूद, 67 साल की उम्र में कैंसर से जंग हार गए

मुंबई, बीएनएम न्यूज। Actor Junior Mehmood Death: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता जूनियर महमूद कैंसर से जंग हार गए और उनका निधन हो गया है। जूनियर महमूद को चौथे चरण का कैंसर था। डॉक्टर्स ने भी कह दिया था कि वे 40 दिन से ज्यादा नहीं जी पाएंगे। 67 साल की उम्र में जूनियर महमूद ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका नाम नईम सैय्यद था और उन्हें ये नाम दिग्गज कॉमेडियन महमूद ने दिया था।

जीतेंद्र और सचिन पिलगाउंकर ने की थी मुलाकात

उनके करीबी दोस्त सलीम काजी ने इस खबर की पुष्टि की है। इससे पहले जॉनी लीवर ने जूनियर महमूद संग एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने बॉलीवुड एक्टर की बिगड़ती सेहत के बारे में बताया था और दुआएं मांगी थी। बॉलीवुड में उनकी कई सारे एक्टर्स और टीवी स्टार्स संग जान-पहचान थी। उन्होंने आखिरी इच्छा के रूप में जीतेंद्र और सचिन पिलगाउंकर से मिलने की इच्छा व्यक्त की थी। इसके बाद पिछले दिनों अभिनेता जीतेंद्र और सचिन ने अस्पताल में जाकर जूनियर महमूद से मुलाकात की थी। उन्होंने बॉलीवुड में 5 दशक से ज्यादा समय तक काम किया।

चौथे चरण का था कैंसर

जानकारी के अनुसार, उन्हें एक महीना पहले ही इस बारे में पता चला था कि उन्हें चौथे चरण के कैंसर के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। उसक बाद उनकी सेहत भी ज्यादा बिगड़ गई थी। उन्हें पेट का कैंसर था। उनके करीबी दोस्त सलाम काजी ने कहा कि उनकी सेहत बिगड़ती ही जा रही थी और वे लाइफ सपोर्ट पर थे, लेकिन दुखद यह रहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। काजी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर 12 बजे जूनियर महमूद का सांता क्रूज वेस्ट में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

राजेश खन्ना के साथ जूनियर महमूद की खूब जमी जोड़ी

ज्ञात हो कि उन्होंने अपने करियर में कई सारी फिल्में और टीवी सीरियल्स में काम किया था। उन्होंने करियर की शुरुआत साल 1967 में आई संजीव कुमार की फिल्म नौनिहाल से की थी. उस समय वे महज 11 साल के थे। उन्होंने संघर्ष, ब्रह्मचारी, दो रास्ते, कटी पतंग, हाथी मेरे साथी, हंगामा, छोटी बहू, दादागिरी समेत कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने बलराज साहनी, शम्मी कपूर से लेकर सलमान खान जैसे स्टार्स संग काम किया। सबसे ज्यादा वे राजेश खन्ना और गोविंदा के साथ फिल्मों में दिखे। राजेश खन्ना के साथ उनकी फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ काफी मशहूर रही।

You may have missed