Kaithal Crime : दो साल पहले अंशुल ने दीक्षित से मारपीट की वीडियो दोस्तों में की थी शेयर, वही बना हत्या की वजह

कैथल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी।
नरेन्द्र सहारण, कैथल। Anshul Murder Case: अंशुल हत्याकांड में पुलिस ने अहम खुलासा किया है। खाटू श्याम जी जागरण में गए 18 साल के अंशुल को बाहर बुलाकर हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए कैथल पुलिस ने पांचवें नाबालिग आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। चार आरोपी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि अंशुल का दोस्त दीक्षित ही पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। उसने ही रंजिश का बदला लेने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक अंशुल व दीक्षित का करीब दो साल पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। अंशुल ने दीक्षित से मारपीट की वीडियो दोस्तों के पास भेज दी थी। इसके बाद दीक्षित अपने मन में रंजिश रखने लगा और बदला लेने की ठानी। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अंशुल की हत्या करने की प्लानिंग बनाई और ड्रेन पर ले जाकर बर्फ तोड़ने वाले सुएं व ईंट ब्लॉक मारकर हत्या कर दी।

अंशुल का अपहरण कर हुई थी हत्या
पटेल नगर कैथल निवासी राममेहर ने सिटी थाना में बेटे के अपहरण का केस दर्ज करवाया था। आरोप था कि 20 मई को रात करीब सवा नौ बजे वह इकलौते बेटे अंशुल के साथ बड़ी देवी माता मंदिर में खाटू श्याम के जगराते में आया था। उसने रात 11 बजकर 27 मिनट पर उसके बेटे को फोन किया तो उसने बताया था कि वह अपने दोस्त दीक्षित के साथ है और पांच मिनट में आता है। कुछ देर बाद जब उसने दोबारा फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। रात करीब 12 बजे के बाद उसके पास दीक्षित के पिता का फोन आया कि दीक्षित को चोट लगी है। वह उनके पास गया तो दीक्षित ने बताया कि दो गाड़ियों में चार से पांच युवक आए थे और वे अंशुल को उठा कर ले गए हैं। उसके साथ भी मारपीट की गई है। इस बारे में थाना शहर में अपहरण का केस दर्ज किया गया था। 21 मई को दोपहर के समय अंशुल का शव ढांड रोड से अम्बाला रोड के बीच बनी कैथल ड्रेन से मिला। मामले में हत्या संबंधी धाराएं जोड़ी गईं।
हत्याकांड में पांच लोगों को किया गिरफ्तार
मामले की जांच करते हुए थाना शहर एसएचओ इंस्पेक्टर बीर सिंह की टीम ने एसबीआई रोड कैथल निवासी आरोपी दीक्षित, कानूनगो मोहल्ला कैथल निवासी सचिन, प्रताप गेट कैथल निवासी सागर, वर्मा कॉलोनी फ्रांसवाला रोड कैथल निवासी नितिन व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया।
वीडियो शेयर करने का बदला लेना चाहता था दीक्षित
पूछताछ में सामने आया कि मारपीट की वीडियो शेयर करने का दीक्षित बदला लेना चाहता था। उसने अपने चार दोस्तों को भी बदला लेने के लिए शामिल किया और हत्या की साजिश रची। वारदात वाले दिन दीक्षित ने अंशुल से कहा कि पुराने गिले-शिकवे दूर कर लेते हैं। वह उसे स्कूटी पर बैठाकर ड्रेन के पास ले गया, जहां अन्य आरोपी भी मौजूद थे। जिन्होंने मिलकर अंशुल की हत्या करके शव फेंक दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए डायल-112 पर कॉल करके कहा कि अंशुल की हत्या हो गई है। पुलिस व परिवार को गुमराह करने के लिए खुद को चोटें मरवाई।
रंजिश में आरोपी ने की हत्या
डीएसपी कैथल गुरविंद्र सिंह ने कहा कि मामले में नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। करीब दो साल पहले अंशुल व दीक्षित का झगड़ा हुआ था। अंशुल ने झगड़े की वीडियो दोस्तों के पास शेयर कर दी थी। उसी की रंजिश में आरोपी ने हत्या को अंजाम दिया।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन